मंडी जिला में बारिश के चलते अभी भी 180 संपर्क मार्ग यातायात के लिए बाधित है यह जानकारी सोमवार शाम 5:00 बजे एडीसी मंडी गुरसिमर ने दी। उन्होंने कहा कि जिला में इसके साथ 88 विद्युत ट्रांसफार्मर और 57 पेयजल स्कीमें भी बाधित है। मौसम खुलते ही बहाली का कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है।