ग्राम हैदरपुर में शनिवार रात धर्म परिवर्तन की कोशिश ने बड़ा बवाल खड़ा कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, कुछ लोग गांव के भोले-भाले आदिवासियों को रुपये और अन्य लालच देकर उनका धर्म बदलवाने की कोशिश कर रहे थे। यह कोई पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी गांव में आदिवासियों का धर्म परिवर्तन करने के प्रयास की खबरें सामने आ चुकी हैं। शनिवार रात करीब 11 की घटना है।