ढिकौली गांव के बेटे आदित्य ढाका का इंडियन नेवी में लेफ्टिनेंट पद पर चयन हुआ है। किसान परिवार में जन्मे आदित्य ने मेहनत और लगन से रचा इतिहास है। गांव, क्षेत्र और पूर्व सैनिक संगठन में खुशी का माहौल है। कैप्टन निरंजन सिंह ने बताया कि शुक्रवार शाम 5 बजे सैनिक भवन, ढिकौली में सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस दौरान राजबीर ढाका, संजय ढाका, सतबीर ढाका आदि मौजूद रहे।