प्राचीन भमोला मरघट में अव्यवस्थाओं का अंबार देखने को मिला है। मरघट में लाइट और पानी की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके चलते स्थानीय लोगों और परिजनों के द्वारा व्यक्ति के शव का अंतिम संस्कार मोबाइल की लाइटों से किया गया है। 55 वर्षीय वीरेश की सोमवार को मौत हुई थी। मौत के बाद परिवार और स्थानीय लोग शव लेकर पहुंचे तो मरघट में व्यवस्थाओं का अंबार था।