गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के चन्द्रहिया स्थित निर्मल ढाबा के पास एक कन्टेनर ट्रक रजि० नं०-HR38V-2452 पर भारी मात्रा में तस्करी का गांजा लोड कर खड़ा है। सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु त्वरित एक टीम का गठन कर निर्मल ढाबा के पास पहुंचने पर उक्त कटेनर ट्रक का चालक ट्रक लेकर निर्मल ढाबा से पूरब दिशा में रूलही गांव के रोड में भागने लगा।