चौबेपुर स्थित भगवंतपुर में मंगलवार लगभग 12:00 बजे गणेश विसर्जन के दौरान एक दुखद हादसा हो गया। गणेश प्रतिमा को जब पर रखने के बाद ड्राइवर वाहन पीछे कर रहा था तभी 50 वर्षी आशा कार्यकर्ता पप्पी लोडर की चपेट में आ गई घायल महिला को लोग अस्पताल लेकर पहुंचे जहां पर डॉक्टर उन्हें मृत् घोषित कर दिया पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांचशुरू की।