आबूरोड मे पर्वाधिकाराज पर्युषण पर्व के तहत गुरूवार को श्री स्वेतंम्बर जेन मंदिर मे तपस्वीयो को समाज के लोगो ने पायना उपवास खुलवाया।मंदिर मे विशेष पूजा अर्चना की गई। सांय को मंदिर परिसर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। शहर के मुख्य मार्गेा से बेण्ड बाजो की धार्मिक धुनो पर समाज के युवा व महिलाए नाचते गाते हुये भगवान श्री महावीर स्वामी की अराधना करते हुये दिखे