ककवन ब्लॉक के जमालपुर गौशाला में मवेशियों की स्थिति चिन्ताजनक है गौशाला में चारे पानी की कमी के साथ साफ सफाई का अभाव है परिसर में हर जगह गोबर कीचड़ फैला में गड्ढे में पशु के सो पड़े हैं जिससे दुर्गंध फैल रही है एक वीडियो भी बुधवार दोपहर 2:00 बजे सामने आया जो की जमालपुर गौशाला का बताया जा रहा है ।