भोबतपुरा के महाकाल मंदिर परिसर में पारंपरिक गवरी नृत्य का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत कालिका माता की महाआरती से हुई, जिसमें 40 से अधिक कलाकारों ने प्रस्तुतियां दीं। प्रसिद्ध गवरी राय प्रहलाद भुरकिया ने विशेष प्रस्तुति दी। कलाकारों ने खेटुड़ी, वरजू, कांजरी राजा-रानी, हटिया डाडम, गाड़िया लोहार, चोर-पुलिस और देवी कालिका माता के पात्र दिखाए।