आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम 6 के करीब दो कार की आपस में भिड़ंत हो गई। जिसमें दोनों कार बुरी तरह क्षतिग्रत हो गई। पट्टी निवासी अंजनी सिंह कार लेकर करौदी कला के लिए घर से निकले थे। धौरहरा प्राथमिक विद्यालय के समीप देवसरा की तरफ से आ रही चार पहिया वाहन से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज हुई की दूसरी कार अनियंत्रित होकर खढ्ढ में घुस गई।