आज मंगलवार की दोपहर 2 बजे जिले के बम्हनीडीह ब्लॉक के कड़ारी धान खरीदी केंद्र में गड़बड़ी का मामला सामने आया है। सहकारी समिति के अध्यक्ष और भाजपा नेता हीरा साय साहू ने प्रभारी संस्था प्रबंधक धनीराम समीर पर फर्जी किसानों के नाम से धान बेचने और करोड़ों की धांधली का आरोप लगाया है।जांच अधिकारी मंजू महेन्द्र पांडेय ने बताया कि 10 बिंदुओं पर दस्तावेजी परीक्षण।