करैरा विधानसभा क्षेत्र के दिनारा कस्बे के पास एनएच 27 शिवपुरी झांसी हाइवे पर जरगवां गांव के सामने पिकअप वाहन ने सड़क पर बैठी तीन गायों में टक्कर मार दी जिससे दो गायों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई जबकि एक गाय गम्भीर रूप से घायल हो गई जानकारी लगते ही गौसेवक कल्लू महाराज पहुंचे और पिकअप को पकड लिया और दिनारा पुलिस के हवाले कर दिया गया।आए दिन गायों की मौत हो रही