मंडी-मनाली नेशनल हाईवे पर रविवार को 10 घंटे बाद यातायात बहाल हुआ। शनिवार रात 12 बजे भारी बारिश के कारण पंडोह 9 मील, रोपवे, डेवड, झलोगी और दवाडाव बनाला के पास लैंडस्लाइड हुई थी।चौकी प्रभारी पंडोह अनिल कटोच ने बताया कि 9 मील के पास यातायात रात 9 बजे रोक दिया गया था। रात 12 बजे इसे शुरू करना था, लेकिन भारी बारिश के कारण यातायात पूरी तरह से बंद कर दिया गया।