सहसवान तहसील क्षेत्र के बाढ़ प्रभावित गांव खागी नगला में गंगा का जल स्तर बढ़ने के बाद शुक्रवार को कुछ कम हुआ है। बाढ़ के पानी की वजह से हो रहे कटान से ग्रामीण भयभीत है। शुक्रवार को कई वर्षों पुराना मंदिर व पीपल का पेड़ भी पानी में शमा गया। लोगों को आशंका है की इसी तरह लगातार कटान जारी रहा तो उनके आशियानें भी पानी में शमा जायेंगे।