आज मंगलवार को 1:25 के आसपास RAM रोहडू श्री रंजन ने जानकारी देते हुए कहा। भारी बारिश के चलते कई सड़के रोहडू क्षेत्र में बंद पड़ी है। जिसमें हमारी कई बसें भी फांसी हुई है। वही जैसे-जैसे मौसम साफ हो रहा है स्थिति भी ठीक होती जा रही है। वहीं विभाग की पूरी कोशिश रहेगी कि जल्द रोहडू क्षेत्र के सभी रुटो को चालू किया जाए।