नैनवा के नेमिनाथ कटले में स्थित निजी विद्यालय की भारी लापरवाही देखने को मिला जहां बरसात के पानी के तेज वहाव में छोटे-छोटे बच्चे घुटनों तक पानी में निकलते नजर आए क्षेत्रीय लोगों के अनुसार यदि कोई घटना घट जाती तो जिम्मेदार कौन होता स्कूल को इसकी सूचना प्रशासन को देनी चाहिए थी ताकि प्रशासन कोई इंतजाम कराता।