मधुबनी पुलिस के नेतृत्व में 11 कांडों में कुल 3012.21 लीटर देशी विदेशी शराब को किया गया विनष्ट गौरतलब है कि मधुबनी पुलिस (साहारघाट थाना) द्वारा शराब के 11 कांडों में कुल 3012.21 लीटर देशी/विदेशी शराब का विनष्टीकरण साहारघाट थाना परिसर में अंचलाधिकारी एवं थानाध्यक्ष के उपस्थिति में कराया गया। इस दौरान थाना पुलिस के साथ-साथ अधिकारी भी मौजूद थे तथा विनष्टीकरण