मुरैना जिले में 1 जून से 8 सितंबर 2025 तक 925.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है ,जो गत वर्ष की तुलना में 301.9 मिली मीटर वर्षा अधिक है, पिछले वर्ष इसी अवधि में 624 मिली मीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है ।अधीक्षक भू अभिलेख द्वारा बताया गया की 1 जून से 8 सितंबर तक सर्वाधिक वर्षा मुरैना तहसील में 1202 मिलीमीटर दर्ज की गई है।