बांका जिले के ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र ने सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे अपनी विभिन्न मांगाें को लेकर गांधी चौक से प्रदर्शन करते हुए समाहरणालय पहुंचे। जहां अपनी मांगाें का ज्ञापन अधिकारी को सौंपा। ग्राम रक्षा दल सह पुलिस मित्र के जिलाध्यक्ष भागवत साह ने कहा कि हम सभी पुलिस मित्र सभी तरह के परिस्थितियाें में काम कर रहे है।