सारंगपुर विधायक राज्य मंत्री गौतम टेटवाल ने शनिवार को करीब 3:00 बजे शासकीय मॉडल स्कूल में एक पेड़ मां के नाम अभियान में शिक्षकों बच्चों और जन्म प्रतिनिधियों के साथ पौधारोपण किया। जहां मंत्री का साफा और पुष्प कुछ देकर स्वागत किया गया। इस दौरान एसडीएम रोहित बम्होरे, सीएमओ ज्योति सुनहरे , sdop अरविंद सिंह स्कूली बच्चे और शिक्षक मौजूद रहे।