रक्सौल आबकारी विभाग ने नेपाल से भारत में तस्करी कर लाई जा रही नेपाली शराब की बड़ी खेप जब्त कर ली है। इस कार्रवाई में तस्करी में इस्तेमाल किया गया एक सफारी गाड़ी भी जब्त किया गया है। गाड़ी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।आबकारी इंस्पेक्टर सोनू कुमार ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी। नेपाल से भारी मात्रा में नेपाली शराब भारत में भेजी जा रही है।