बेनीपट्टी प्रखंड के अरेर थाना के बिजलपुरा गांव में बीते मंगलवार की रात अज्ञात चोरों ने बंद पड़े एक घर में घुसकर लाखों रुपये मूल्य के जेबरातों की चोरी कर ली। यह घटना बुधवार को तब पता चला जब पीड़ित परिवार के रिश्तेदार उनके घर पहुंचे और गेट खोलकर आदर गये तो गोदरेज का लॉक टूटा था। उसमें रखे जेबरात गायब थे और अन्य सामान बाहर बिखड़े पड़े थे।