टीकमगढ़ में जैन समाज का प्रयूषण पर गुरुवार से प्रारंभ हो गया है। यह पर्व 6 सितंबर तक अनंत चतुर्दशी के साथ चलेगा। इस दौरान शहर की सभी 18 जैन मंदिरों में विशेष धार्मिक कार्यक्रम होंगे। नंदीश्वर कॉलोनी स्थित आदिनाथ धाम चित्रकला चौबीसी में पूजन शिविर का आयोजन किया जा रहा है।