मंगलवार 09 सितंबर 2025 सुबह 10 बजे पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में चल रहे “पहल अभियान” के तहत ग्राम चंदली (थाना लालपुर) में 08 सितम्बर को पहल चौपाल का आयोजन किया गया। एसडीओपी एस.आर. धृतलहरे के नेतृत्व में टीआई अमित गुप्ता व पहल टीम ने ग्रामीणों को साइबर अपराध, ऑनलाइन बैंकिंग फ्रॉड, नशा व अपराध से बचाव की विस्तृत जानकारी दी।चौपाल में 1930 हेल्पलाइन