आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के गधियावा गांव निवासी छंगू बर्मा ने अपनी बेटी आरती की शादी कधई थाना क्षेत्र के जैतीपुर गांव निवासी पंकज के साथ की थी। शादी का 14 वर्ष बीत गया पर अभी आरती को कोई बच्चा पैदा नहीं हुआ है। जिसको लेकर पति उसे प्रताड़ित करता है ससुराल से दहेज की मांग करता है। आरोप है कि सोमवार की रात करीब 10 बजे पति शराब के नशे में घर आया।