हसनपुर नगर के रहरा रोड पर चोरी करने आए युवक को लोगों ने पड़कर पुलिस को सौंपा बता दें कि नगर के रहरा बस स्टैंड चौराहे के निकट चोरी करने आए युवक को मोहल्ले वासियों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया, मोहल्ले वासियों का आरोप है कि युवक कई दिन से मोहल्ले में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहा था। नगर के रहरा बस स्टैंड चौराहे के निकट गली में किशन लाल की आटे की चक्की है।