मुस्लिम समाज ने ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर रैली निकाली। मुस्लिम समाज के छोटे बच्चे, युवा व बुजुर्ग बाजार चौक में सुबह से जामा मस्जिद कलेने एकत्र हुए और वहाँ से डीजे पर धार्मिक गानों के साथ एक साथ रैली के माध्यम से निकले। रैली में सबसे आगे तिरंगा झण्डा व पीछे मुस्लिम समाज के लोग धार्मिक झण्डे लिये चल रहे थे।