भारतीय किसान संघ के कन्नौज जिला अध्यक्ष राजीव दीक्षित की अगवाई में जिलाधिकारी कार्यालय में किसानों की पांच सूत्रीय समस्याओं को लेकर ज्ञापन दिया गया, जिसमें की मुख्य मांग रबी फसलों के लिए खाद, गुणवत्तापूर्ण बीज, विद्युत की भरपूरआपूर्ति, अन्ना पशु, फसल बीमा का तुरंत लाभ सहित मांगों को लेकर ज्ञापन दिया और किसानों को हो रही काफी समस्या को लेकर दिया ज्ञापन।