शनिवार को समस्तीपुर जिले के मसना कोठी गांव में मक्का की खूंटी तोड़ने के हुए विवाद में कुछ लोगों ने एक महिला को मारपीट कर किया घायल कर दिया । घायल महिला की पहचान सुनील सहनी की पत्नी मारिया देवी के रूप में की गई है घायल महिला को उपचार के लिए समस्तीपुर जिले के सदर अस्पताल में भर्ती कर इलाज कराया। यह घटना शनिवार कि शाम 4 बजे घटी।