सीकर के पलसाना कस्बे के नगर पालिका सभागार में सोमवार को दिव्यांगजन उपकरण वितरण चिन्हीकरण शिविर का आयोजन हुआ। ब्लॉक सामाजिक सुरक्षा अधिकारी भंवरलाल गुर्जर ने बताया कि शिविर में सात ट्राई साइकिल, तीन व्हीलचेयर, दो सीपी किट, दो वाकिंग स्टिक, एक सीपी चेयर, एक सुनने की मशीन, एक हेड प्रोस्थेटिक, चार बैसाखी वितरण के लिए दिव्यांगजनों का चिन्हीकरण किया गया है।