भारतीय किसान संघ की टीकमगढ़ जिले के मोहनगढ़ दिगौड़ा तहसील की मासिक बैठक देवी प्रांगण किले में हुई संपन्न हुई है। बैठक में तहसील जैविक प्रमुख राधाचरण घोष ने सभी किसानों को जैविक खेती के बारे में विस्तार से बताया है। बैठक में किसानों से संबंधित समस्याओं को लेकर बातचीत की गई।