शनिवार 4 अक्टूबर 2025 सुबह 6 बजे लालपुर थाना पुलिस ने पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल के निर्देशन में मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी शिवकुमार उर्फ पप्पू डहरिया (36 वर्ष, निवासी राजपुर, हाल मगरपारा, बिलासपुर) को गिरफ्तार कर चोरी की बाइक क्रमांक CG-28-4135 (परपल-काला रंग) जब्त की है। दिनांक 29.09.25 को ग्राम कंतेली निवासी सरोज कुमार की बाइक घर के आंगन से चोरी हो गई थी। प