आंध्रप्रदेश के खूंखार नक्सली बसवाराजू के मारे जाने के बाद नक्सल संगठन ने थिप्पिरी तिरुपति उर्फ देवजी को नया महासचिव नियुक्त किया है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए बस्तर आएगी सुंदर राज पीने कहा कि इससे नक्सल विरोधी अभियान में कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा, क्योंकि माओवादी संगठन एक प्रतिबंधित संगठन है इसलिए ऐसी नियुक्ति को कोई मान्यता नहीं है।