घाटमपुर के एसडीएम अविचल प्रताप सिंह ने गुरुवार सुबह 11 बजे धरमपुर प्राथमिक विद्यालय का दौरा किया। उन्होंने मीना मंच में बच्चों की शैक्षणिक गतिविधियों का जायजा लिया। एसडीएम ने बच्चों से शिक्षा संबंधी कई प्रश्न पूछे। बच्चों ने सभी सवालों के सटीक जवाब दिए। इससे प्रभावित होकर एसडीएम ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। उन्होंने बच्चों को टॉफी भी वितरित की।