न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अल्मोड़ा से मफरूर अभियुक्त प्रताप सिंह पुत्र गोपाल सिंह निवासी ग्राम चमवाखासा दन्या वर्ष 2023 से लगातार फरार चल रहा था। दन्या पुलिस की तत्परता व सतर्कता से सोमवार को दिल्ली से उत्तराखंड ग्रामीण बैंक जागेश्वर में वृद्धा पेंशन निकालने आए मसरूर को दोपहर करीब 03 बजे गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई की है।