जीविका दीदियों के लिए सिलाई प्रशिक्षण का कार्य आरंभ किया गया है। सात दिवसीय सिलाई प्रशिक्षण कार्य का शुभारंभ परियोजना प्रबंधक आदित्य सिंह ने किया। बता दें कि केसरनाथ जीविका महिला संकुल समूह लोहरगवां केसरिया व ज्योति जीविका महिला संकुल समूह मनोहर छपरा केन्द्र पर प्रशिक्षण दी जा रही है। जानकारी गुरुवार शाम करीब 04:30 बजे मिली।