विद्युत उर्जा चोरी के विरूद्ध छापेमारी दल का गठन किया गया। छापेमारी दल इटाढ़ी थाना क्षेत्र के चांदुडिहरा निवासी जोगिन्द्र कुमार राम, पिता-दुलार राम के औद्योगिक परिसर पहुँची तो पाया कि उनके उक्त परिसर में एक वैध औद्यौगिक विद्युत कनेक्शन है। उनके द्वारा मीटर से पहले 3 फेज मुख्य आगत तार को काटकर अलग से फेज तार जोडकर बिजली की चोरी हो रही थी।