सोमवार को 12 बजे मिली जानकारी के अनुसार गांव पंचायत बग्गी के वार्ड नंबर चार में भारी बरसात के चलते एक डंगा गिर गया जोकि की साथ लगते देव राज व गणेश कुमार के घर से टकरा गया जिससे की अब इन घरों के गिरने का खतरा पैदा हो गया है । वहीं गांव पंचायत बग्गी की प्रधान सुति देवी ने बताया कि यह डंगा पंचायत के द्वारा एक साल पहले लगाया गया था ।