पोखरी विकासखंड के सिरोपानी गंजेड मोटर मार्ग 1 माह से जगह-जगह भारी भू धंसाव से अवरूद्ध चल है ग्रामीण 4 किलोमीटर पैदल चलने को मजबूर है।मंगलवार को सुबह 8 बजे विजयपाल सिंह, उर्मिला देवी, संजय नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सिरोपानी गंजेड मोटर मार्ग एक माह से जगह-जगह भू धंसाव से अवरूद्ध चल रहा है।