भदानीनगर ग्राम पाली स्थित पत्थर माइंस में डूबने से एक युवक की मौत हो गई, जानकारी अनुसार बिरजू बेदिया उम्र 30 वर्ष पिता कलसू बेदिया जो कल दोपहर से लापता था जिसे लेकर परिजनों द्वारा काफी खोजबीन किया जा रहा था, जिसके बाद आज सुबह पत्थर माइंस के पास उसका एक कपड़ा मिला जिसके बाद ग्रामीणों को अंदेशा हो गया कि बिरजू बेदिया पत्थर माइंस के पोखर में ही डूबा हुआ है,