इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम नेतुआपुरा मैं खेत पर मेड डालने पर दो पक्षों में हुआ झगड़ा 60 वर्षीय बुजुर्ग के सिर में कुल्हाड़ी लगने से गंभीर रूप से घायल दतिया रेफर किया गया है घायल के पुत्र सुशील शर्मा ने बताया कि आज शुक्रवार 12 बजे खेत पर मेड डाल रहा था तभी आप पुरुषोत्तम गुर्जर कपिल गुर्जर छोटू गुर्जर नेपिताजी राज बिहार शर्मा के सिर में कुल्हाड़ी मारी