अटरू क्षेत्र में विभिन्न गांव में गणेश उत्सव मनाने को लेकर तैयारी पूरी कर ली गई है। वहीं, गणेश मूर्ति बनाने वाले मूर्तिकार मूर्तियों को अंतिम रूप देकर विक्रय करने में लगे हुए हैं। ज्यादातर मूर्ति बनाने वाले कलाकार गणेश मूर्तियों को अलग-अलग आकार दे रहे हैं। इनमें कम से कम 500 रुपये की छोटी मूर्ति से लेकर 20 हजार रुपये तक की मूर्तियां ऑर्डर पर बनाई गई है।