इटाढ़ी प्रखंड के नारायणपुर और बडकागांव पंचायत में राजस्व महाअभियान के तहत कैंपका आयोजन किया गया। सीओ संतोष कुमार प्रीतम की देखरेख में लगाए गए कैंप नारायणपुर पंचायत के जीविका भवन और बड़कागांव पंचायत के मनरेगा भवन में लगाया गया। शिविर में सीओ के आलावे राजस्व कर्मचारी सुबोध कुमार, दिलीप कुमार और डाटा आपरेटर मौजूद रहे।