सहायक अभियंता लोक निर्माण विभाग थलौट भूपेन्द्र शर्मा ने सोमवार शाम 4 बजे बताया कि थलौट से पंजाई सड़क छोटे वाहनों के लिए खोल दी गई है। इससे पंजाई के सेब उत्पादन क्षेत्र के बागवानों को राहत मिलेगी और वे अपनी फसल आसानी से मंडियों तक पहुंचा पाएंगे।उन्होंने जानकारी दी कि पंजाई से थाची सड़क पर बहाली का कार्य जारी है।