मां सीता की पवित्र भूमि सीताकुंड में पर्यटन विभाग से कराए जा रहे विकास कार्य का निरीक्षण पिपरा विधायक श्यामबाबू प्रसाद यादव ने किया। लगभग 13 करोड़ की राशि से विकास कार्य कराया जा रहा है एवं सीताकुंड महोत्सव के आयोजन के लिए 20 लाख रुपए की स्वीकृति दी गई है। सीताकुंड महोत्सव के आयोजन के संदर्भ में लोगों से बातचीत की एवं स्थल निरीक्षण किया।