29 सितंबर को भगवान देवनारायण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा जिसे लेकर पूर्व पचोर नपा अध्यक्ष भाजपा नेता पटेल सीताराम लहरी ने गुरुवार को शाम 4:00 बजे की वीडियो जारी कर कहा, कि बालपुर से पचोर तक विशाल चल समारोह निकाला जाएगा ।जिसमें अधिक से अधिक लोगों को शामिल होने और भगवान देवनारायण का दर्शन करने की अपील की।