कोतवाली थाना क्षेत्र के बादशाह के झंडा स्थित रामबास के आबादी क्षेत्र में संचालित हो रहे एक नमकीन के बड़े गोदाम में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई । आग के कारण यहां रखा नमकीन रॉ मैटेरियल पापड़ सहित लाखों रुपए की सामग्री साथ-साथ मकान को भी लाखों रुपए का नुकसान हुआ । नगर निगम की तीन दमकल ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची ।