चूरू जिला मुख्यालय पर रविवार सुबह 8 बजे जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात्री 10 बजे शुरू हुई बारिश रविवार सुबह 5 बजे तक जारी रही। लगातार बारिश से शहर के निचले इलाको मोचीवाड़ा, सुभाष चौक सहित लोहिया महाविद्यालय के आगे, आई होस्पीटल के आगे, वही मजिस्ट्रेट आवास व मेडिकल कॉलेज के आगे भारी बारिश से जलभराव हो गया। वही मोके चूरू नगरपरिषद की टीम भी जगह जगह तैनात है।