बिजनौर में स्योहारा थाना क्षेत्र के उस्मान नगर इलाके में आराजी में बने मकान को दबंगों ने जेसीबी के माध्यम से तोड़ दिया पीड़ित परिवार लगातार मिन्नते करता रहा लेकिन दबंगों ने किसी की न सुनी और मकान को धराशाही कर दिया। आज शनिवार को दोपहर करीब 1 पीड़ित अब्दुल सलाम ने डीएम से मामले में कार्यवाही की मांग की है। बिजनौर डीएम ने मामले में कार्यवाही का आश्वासन दिया है