मंडल अध्यक्ष रामेश्वर साह के नेतृत्व में सेवा पखवाड़ा मानव सेवा ही माधव सेवा का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए, रक्तदान शिविर का आयोजन दल्ली राजहरा के अटल योगसदन में किया गयाराजहराजहा 65 लोगों का बल्ड ग्रुप, बी पी का चेकअप हुआ एवं 21 रक्त वीरों द्वारा रक्त दान किया गया।